देवघर, अगस्त 27 -- सारवां। प्रखंड सभागार में मंगलवार को आवास योजना की समीक्षा को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार ने पंचायत सहायक व पंचायत सचिव के साथ बैठक की। जिसमें बीडीओ द्वारा अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उसके पूर्णता की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। अपूर्ण आवास को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत विकास सूचकांक का फार्मेट भरने का निर्देश पंचायत सहायक व पंचायत सचिव को दिया गया। कार्यक्रम में बीएओ विजय देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंचायत सचिव मोइन अंसारी, शालिनी कुमारी सहित प्रखंड कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...