हापुड़, अगस्त 26 -- परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से वाहन एवं सारथी डेटाबेस में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करने की अपील की है। डेटा बेस में मोबाल नंबर अपडेट न होने के कारण वाहन और डीएल धारकों तक सेवा संबंधी अलर्ट, वैधानिक नोटिस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने जानजागरूकता के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। सहायक संभागीय परविहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने जनपद के सभी वाहन स्वामियों और डीएल धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधा प्रमाणित मोबाइल नंबर को वाहन और सारथी डेटाबेस में अपडेट कराएं। यह कार्य वे स्वयं या नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर अथा जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से कर सकते हैं। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि अपडेशन प्रक्रिया...