छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हवाई अड्डा में सभा करेंगे। मंच पर पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री, सांसद भी रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं की बैठक भी हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि सारण में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। बीजेपी नेताओं ने बताया कि पीएम का स्वागत करने वाले सभी बीजेपी नेताओं की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। रैली में हजारों की संख्या में लोगों को शामिल होने की उम्मीद है।भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बुधवार की देर शाम तक रैली में आने के लिए घर-घर आमंत्रण भेजा जा रहा था। जनसंपर्क अभियान के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जा रही थी। उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे पीए...