गोपालगंज, सितम्बर 21 -- कुचायकोट। एक संवाददाता सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता बनाने को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.राहुल राज ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी केवल विद्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सही दिशा देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता बनने के लिए आवेदन भरकर सूची अपना नाम दर्ज करा कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो जाएं। मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कैलाश राय , प्रधानाध्यापक संजय कुमार ,नवनीत मिश्रा, ब्रजकिशोर सिंह व राजरोशन राय शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...