छपरा, जनवरी 13 -- भेल्दी (सारण), एक संवाददाता)।अमनौर थाने के मंद्रौली गांव के रहने वाले 12 वर्षीय शिवम कुमार की हत्या के बाद उसका शव रविवार की शाम बरामद होते अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ मंगलवार को लोगों ने बवाल किया। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 स्थित भेल्दी चौक पर शव के साथ सड़क जाम व प्रदर्शन कर रहे परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों को हटाने गयी पुलिस वाहनों पर लोगों ने पथराव किया जिसमें पुलिस की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों ने पुलिस की गाड़ी पलट दी। वाहनों के शीशे रोड़ेबाजी और लठ से चकनाचूर कर दिए गए। इस दौरान पुलिस जान बचा कर भागी। सड़क जाम करने वाले आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे मढौरा डीएसपी नरेश पासवान से भी धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। इस दौरान अफरातफरी का माहौल था। जाम हटाने के लिए पुलिस बल प्रयोग की तैयारी कर रही थी और...