छपरा, दिसम्बर 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण आज विकास की उस राह पर अग्रसर है, जहां सड़कें मजबूती की पहचान बन रही हैं, बिजली भरोसे का आधार और कारोबार प्रगति का प्रतीक। जिला प्रशासन और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है। शहर से गांव तक सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हो रहा है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है और यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। वहीं, बिजली क्षेत्र में नई परियोजनाओं और पावर ग्रिड के निर्माण से निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होने लगी है। इसका सीधा असर उद्योग-धंधों और व्यापार पर पड़ा है, जहां निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं। सड़क, बिजली और व्यापार का यह संगम सारण को आर्थिक और सामाजिक विकास की नई दिशा दे रहा है। बिजली की उपलब्धि - शहरी क्षेत्रों में 20 से 22 घण्टे बिजली की उपलब्धता -...