छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, एक संवाददाता। राहुल- तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा सारण की धरती पर ऐतिहासिक होगी। इस यात्रा के माध्यम से महागठबंधन के नेता गरीबों की वोट कैसे चोरी होती है, इसको लेकर लोगों को जागरूक कर संदेश देंगे। इसको लेकर श्री नंदन पथ स्थित पूर्व विधायक यदुवंशी राय के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की रविवार को बैठक हुई। सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। एमपी के पूर्व मंत्री व विधायक सचिन सुभाष यादव ने कहा कि राहुल- तेजस्वी की यात्रा की सफलता को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव व महागठबंधन के अन्य नेताओं के आगमन को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। समीक्षा बैठक का संचालन एमएलसी डॉ सुनील सिंह ने किया। विधायक और ...