छपरा, जनवरी 14 -- जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा पटना में आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के लिए सारण क्रिकेट संघ के खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिंह (सीनियर) का चयन किया गया ई प्रतियोगिताओं में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया है। प्रशांत कुमार सिंह के चयन पर सारण जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा, सचिव श्वेता सिंह, संयुक्त सचिव धर्मजय कुमार, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, खिलाड़ी प्रतिनिधि संजय कुमार उर्फ राहुल, क्लब प्रतिनिधि कैसर अनवर, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व सचिव सुनील कुमार सिंह, बीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, मनन राय सहित...