छपरा, अक्टूबर 3 -- हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार छपरा अस्पताल में युवक की मौत, दूसरे ने देर रात पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम भेल्दी थाने के जलालपुर चौक पर गुरुवार की दोपहर घटित हुई घटना * दोनों मृतक भेल्दी थाने के खरीदाहा गांव के थे रहने वाले * पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को दबोचा 9 - भेल्दी के जलालपुर चौक पर युवक की हत्या के बाद गुरूवार को घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते ग्रामीण एसपी 10 - भेल्दी के खरीदाहा गांव के राहुल पाण्डेय की हत्या के बाद गुरुवार को रोते-बिलखते परिजन पेज 1 के लिए प्रस्तावित भेल्दी(सारण),एक संवाददाता। सारण जिले के भेल्दी-अमनौर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर झगड़ा सुलह करने के विवाद के दौरान कार में ही अंधाधुंध फायरिंग से दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी। मृतकों में एक युवक और दूसरा कार चालक शामिल है। यु...