चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- राउरकेला। बंडामुंडा के ओसियन एवं मिलन क्लब सेक्टर-बी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय 10वां सारण्य कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बंडामुंडा के आरपीएफ मैदान में खेला गया। फाइनल मुकाबला भगत ब्रदर झिरपानी और असुर छप्पर टीम के बीच खेला गया जिसमें भगत ब्रदर झिरपानी ने असुर छप्पर क्लब को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अमिताभ सामल उपस्थित थे। जबकि अतिथि के रूप में रंजन सिंह, अमीय रंजन परिडा, सुरेश एक्का, मनोज भगत उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पचास हजार रुपये नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 35 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके आलावा मैन ऑफ द मैच, सेमीफाइनल एवं फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, प्लेयर ऑफ द टूर्नाम...