देवघर, अगस्त 14 -- सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह व सीओ कृष्ण सिंह मुंडा ने बुधवार को डीसी के निर्देश के आलोक में पालोजोरी पहुंचकर बीडीओ व सीओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। बताते चलें कि पालोजोरी के बीडीओ रहे अमीर हमजा का तबादला 10 दिन पूर्व गिरिडीह के बेंगाबाद अंचल में सीओ के रूप में हो गया है, जबकि सीओ अमित भगत का तबादला कांके सीओ के रूप में हो गया है। तबादले के पश्चात सरकार द्वारा अब तक पालोजोरी में सीओ व बीडीओ की पदस्थापना नहीं की गई है। पदाधिकारियों के नहीं रहने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इसे देखते हुए उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सारठ बीडीओ ने पालोजोरी बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार, जबकि जबकि सारठ सीओ ने पालोजोरी सीओ का अतिरिक्त लिया। दोनों प्रभारी पदाधिकारियों ने प्रभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि सभी कर्मियों के साथ टीमवर्क...