देवघर, दिसम्बर 27 -- सारठ। दिवंगत ऊर्जा मित्र के आत्मा की शांति के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ में शुक्रवार को मृतक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने बताया कि सोनारायठाढ़ी प्रखंड में कार्यरत ऊर्जा मित्र भलुवा गांव निवासी दिनेश कुमार यादव की मोहनपुर से लौटने के क्रम में बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसको लेकर कार्यालय में सभी कर्मियों व अधिकारियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया वहीं मृतात्मा की की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। विभागीय कर्मियों द्वारा मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग की बात कही गई। मौके पर सहायक अभियंता सोमेश कुमार, कार्यालय सहायक अनिमेष कुमार, सतेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, मोहित कुमार ठाकुर, आदित्य चक्रव...