देवघर, नवम्बर 24 -- सारठ। रविवार को प्रखंड के पथरड्डा, नवादा एवं कुकराहा तीन पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपसमाहर्ता हीरा कुमार ने प्रखंड के कुकराहा पंचायत के कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभाग के कर्मियों को शिविर में पहुंचे सभी लोगों से सुगमता पूर्वक आवेदन प्राप्त करने एवं संबंधित योजना के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमलोगों की समस्याओं एवं जरूरतों को सरकार तक पहुंचाने का यह एक महत्वपूर्ण माध्यम है। लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसलिए सरकार जनता के द्वार पर आई है। उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर आवेदन देने की अपील की। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मियों को प्राप्त आवेदनों का यथाश...