देवघर, जनवरी 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित डिंडाकोली पंचायत के चरकमारा गांव में भूमि संरक्षण विभाग देवघर द्वारा 18 लाख 59 हजार रूपए की लागत से 3 एकड़ खास बांध के जिर्णोद्धार को लेकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है, और खास कर शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि जनहित मुद्दे का समाधान करने के लिए तत्पर हैं और रहुंगा। इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार राय उर्फ मंटू राय, पवन दास, शालिग्राम मंडल, विक्रम सिंह, कैलाश दास, प्रफुल्ल दास, विवेक महरा, संतोष दास, राजू राय, शकू मेहरा सहित बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक एवं ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...