देवघर, जनवरी 13 -- सारठ प्रतिनिधि अंचल के ग्राम पंचायत कैराबांक गांव में दुखी पंडित की खलिहान में मंगलवार शाम आग लग गई। पीड़ित दुखी पंडित ने बताया कि शाम चार बजे ग्रामीणों से पता चला कि खलिहान में अचानक आग लग गई है। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मोटर पंप आदि के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक हजारों के पुआल जलकर खाक हो चुका था। आग बुझाने में ग्रामीण पवन पंडित, अजय पंडित, गौरांग पंडित, प्रभाष पंडित, हिफाजत अंसारी, कल्लू अंसारी, फिरोज मियां समेत अन्य ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...