देवघर, अक्टूबर 4 -- सारठ प्रतीनिधि दुर्गा पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर रानीगंज पेट्रोल पंप के समीप मारुति वैन और बाइक की टक्कर में जामताड़ा निवासी बाइक सवार विशेश्वर महतो व भोला पासवान घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। वहीं खैरबनी मोड़ में सारठ से मेला देखकर पैदल जा रहे खैरबनी निवासी दिलीप मांझी को बाइक चालक महेशलेटी निवासी जयप्रकाश सिन्हा ने टक्कर मार दी, जिसये चालक व पैदल चल रहे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सारठ-चितरा भाया बीरमाटी सड़क पर नया खरना मोड़ म...