चाईबासा, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। सारंड में सीआरपीएफ जवानों से मुठभेंड में और एक महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है। वहीं, मौके से एक इंसास रायफल भी बरामद हुआ है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक पुष्टी नहीं हुई। इधर, सुरक्षा जवान पुरे दस्ते के सफाया में जुटे हैं। दूसरी ओर, मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज, मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार, आनंदपुर बीडीओ नाजिया अफरोज, नोवामुंडी बीडीओ पप्पू राजक, जगन्नाथपुर सीओ मनोज मिश्रा, गोईलकेरा बीडीओ विवेक कुमार, सोनुआ बीडीओ सोमनाथ उराव समेत जिले के आधा दर्जन से ज्यादा पदाधिकारी व थाना प्रभारी शव बरामदगी के लिए सेडल नाका के समीप जमे हैं। सूचना है कि, जंगल में मुठभेड़ जारी रहने के कारण पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...