चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- मनोहरपुर, संवाददाता। प्रखंड के सारंडा अंतर्गत समठा गांव में सीआरपीएफ की बटालियन संख्या-डी/11 की ओर से सिविक एक्शन प्लान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ की ओर से ग्रामीणों के बीच कंबल, शॉल, स्वेटर, जूते, रसोई बर्तन, स्कूली बच्चों के बीच बैग, पठन सामग्री, स्टेशनरी सामग्री, क्रिकेट किट और फुटबॉल किट का वितरण किया गया। इसके अलावा गांव के नव प्राथमिक विद्यालय को कम्प्यूटर सेट का वितरण किया गया और सैकड़ों ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पितबास पांडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कि जो भटके हुए लोग हैं, वे जल्द मुख्य धारा में आ जाएं और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति काफी अच्छी है। कहा कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीआरपीएफ स...