चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- -जंगल के इलाकों में अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी चक्रधरपुर, संवाददाता। सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडी इलाके में गुरुवार को हुए मुठभेड़ के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। एक ओर जहां सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को जंगल में निकलने से मनाही कर रहे थे। वहीं मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़ कर दूसरे इलाकों में शरण ले लिए थे। वहीं शनिवार को जंगल से शव निकलाने जाने के बाद मुठभेड़ रुक गया है। इसके बाद जंगल के इलाकों में अब धीरे- धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है और लोग घरों को लौटने लगे हैं। वहीं लोगों के घरों से निकलने पर लगी पाबंदी भी बंद हो गई है। जिस कारण लोग रोजमर्रा के कामों में जुट गए हैं। जंगल इलाकों में अब भी जारी है सर्च अभियान सारंडा जंगल में 2 करोड़, 35 लाख के इनामी भाकप...