चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता प. सिंहभूम के सारंडा के बीहड़ जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा में शुक्रवार शाम नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर व एक एसआई समेत तीन घायल हो गये। घायल सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर को राउरकेला अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एसआई रामचंद्र गोगई व हेड कांस्टेबल लस्कर को भी अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही है। दूसरी ओर, नक्सलियों ने सारंडा के बीहड़ राटामाटी इलाकों में भी एक पुलिया को आईईडी लगा उड़ा दिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उड़ाईगुरुगाड़ा जंगल के पास हुई घटना के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम जिला पुलिस, सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षाबलों के जवान सारंडा के बीहड़ समठा, बाबूडेरा, उड़ाईगुरुगाड़ा समेत आसपास के में स...