बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। नागरिक सुरक्षा एवं आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने के लिए शुक्रवार शाम शहर के कंपनी बाग क्षेत्र में ब्लैक आउट का मॉकड्रिल किया गया। ब्लैक आउट का नेतृत्व एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती और एएसपी श्यामकांत ने किया। इस मॉकड्रिल के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक शास्त्री चौक से कंपनी बाग तक लाइटें बंद रहीं। एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक, प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा राजेश यादव, सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी, पीडी राजेश कुमार के साथ कोतवाली सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी, स्थानीय नागरिक मार्च में भागीदारी की। इस दौरान मार्च करते हुए लोगों ने आम जनमानस को ब्लैकआउट के महत्व, युद्ध व हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं नागरिकों के सहयोग...