बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद। जीबाबाद स्थित किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आकस्मिक आग लग जाने पर बचाव एवं सुरक्षा के उपाय करने का अभ्यास किया। चीनी मिल परिसर में अचानक आग लगने की सूचना पर मिल का सायरन बज गया और सुरक्षा अधिकारियो सहित मिल के अन्य कर्मचारी भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। दरअसल किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में प्रधान प्रबंधक सुभाष चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी नजीबाबाद के एस जादौन एवं चीनी मिल सुरक्षा प्रभारी आलोक गुप्ता के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आकस्मिक आग लगने से उसके बचाव और सुरक्षा संबंधी उपाय एवं अग्निशमक यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुभाष चन्द्र प्रजापति ने मिल सुरक्षा कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ज...