रायबरेली, जनवरी 23 -- रायबरेली, संवाददाता। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम शहर के राजकीय कॉलोनी में मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। इसमें बिजली जाते ही सायरन की आवाज के बीच पुलिस की गाड़ियों के बजते हूटर के साथ इसका रिहर्सल किया गया। जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किए गए मॉकड्रिल में सुरक्षा के टिप्स दिए जाने के साथ लोगों को इसकी जानकारी दी गई। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, एएसपी संजीव कुमार सिन्हा की उपस्थिति में राजकीय कॉलोनी एवं उसके आसपास ब्लैक आउट मॉकडिल का आयोजन किया गया। इसमें नागरिक सुरक्षा विभाग, डीडीएमए, एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन ने बताया कि युद्ध की स्थिति में हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्...