मुंगेर, सितम्बर 15 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को आर्दश थाना जमालपुर परिसर में पूजा समितियों, विसर्जन समिति सदस्यों, शहरवासियों सहित पुलिस-प्रशासन पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। तथा संचालन एएसआई निरंजन कुमार ने किया। राजेश कुमार ने कहा कि शहर में कुल 24 प्रतिमाएं हैं, लेकिन इसमें चार प्रतिमाएं बिना लाइसेंस की है। कुल 20 प्रतिमाएं काली व दुर्गा की लाइसेंसी है। इसमें 10 दुर्गा जी और 10 काली जी की प्रतिमाएं स्थापित होती है। सभी पूजा समितियों को टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। ताकि आगामी 3 अक्टूबर की रात करीब 9.20 बजे बड़ी काली जुबलीवेल चौक पहुंच सके। इसके बाद दस काली प्रतिमाएं धीरे-धीरे लाइनअप होकर जुबलीवेल पहुंचेंगी। वहीं बड़ी दुर्गा का...