मथुरा, जनवरी 21 -- अखिल भारतीय श्री बृजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन आगरा शाखा सभा मथुरा की हनुमान नगर स्थित हनुमान मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सामूहिक विवाह समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा के नेतृत्व में महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने किया। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से जुड़ने के लिए कहा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज उत्थान के लिए बेहद जरूरी हैं। कार्यक्रम के अंत में मिथिला नरेश कामेश्वर सिंह बहादुर की धर्मपत्नी कल्याणी देवी (काम सुंदरी देवी) दरभंगा राज्य कीअंतिम ब्राह्मण महारानी को उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में केएस शर्मा, गया प्रसाद शर...