गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा। नए वर्ष पर 21 फरवरी को बाबा खोनहर नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन की ओर से आमंत्रण दिया जा रहा है। उक्त आयोजन में 21 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा।फाउंडेशन की ओर से जिले के चिकित्सकों को इस समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि गढ़वा के कई चिकित्सकों से संपर्क किया जा चुका है। उनमं डॉ. निशांत सिंह, डेंटल कॉलेज के दिनेश सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार सहित अन्य डॉक्टर शामिल हैं। मालूम हो कि जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहा है। फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह और भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाता रहा है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग, जरूर...