अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के चालू वित्तीय वर्ष में जनपद को 579 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें वैवाहिक उपहार सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से फर्म का चयन कर आयोजन कराए जाने की व्यवस्था है। उपहार सामग्री के लिए बिड गत 23 सितम्बर को ऑनलाइन प्रकाशित की गई है। वैवाहिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए बिड की तिथि बढ़ा कर 16 अक्तूबर कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने प्रकाशित बिड में अधिक से अधिक संख्या मंे प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...