आगरा, दिसम्बर 22 -- शहर की संस्था हकीज अजमल खान फांडेशन के द्वारा आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। संस्था के द्वारा 11 हिंदू व चार मुस्लिम जोड़ों का उनकी रीति रिवाज के मुताबिक विवाह की रस्मे पूरी की गईं। इस मौके पर नवदंपत्ति को उनकी जरूरी की वस्तुएं भी संस्था के द्वारा प्रदान की गई। रविवार को शहर के आजाद गांधी इंटर कालेज में आयोजित विवाह समारोह में सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि संस्था के संयोजक डा. लाइक अली ने सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री सलीम इकबाल शेरवानी स्वास्थ्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने अपने भेजे गए संदेश में कहा कि संस्था हर वर्ष सामूहिक विवाह समरोह आयोजित कर नेक कार्य कर रही है। कई लोगों क...