गुमला, सितम्बर 20 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में संचालित हरियाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को विशुनपुर पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों को एफपीओ के फायदों और इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देना था।आम सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद समीर उरांव, डीडीएम नाबार्ड रवि शंकर,आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर कुमार देवाशीष और जिप सदस्य पवन उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उरांव ने कहा कि एफपीओ किसानों को अपनी आय बढ़ाने और व्यवसाय को मजबूती देने का अवसर प्रदान करता है। इसके माध्यम से किसान अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते ...