सिमडेगा, जून 16 -- बानो, प्रतिनिधि। नाबालिग के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी सिरोज लोहरा, कुश लोहरा और सुनील लोहरा को जीतू टोली सिम्हातु से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सोनु कुमार पाठक ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया है। साथ ही साथ तीनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाईक भी जब्त किया गया है। विदित है कि रविवार को एक नाबालिग पीडिता ने थाना में आवेदन देकर खुद के साथ तीन युवकों के द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया था। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...