जहानाबाद, जनवरी 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. प्रियंका राज एवं डॉ. ऋषिकांत की कुशल चिकित्सकीय टीम द्वारा कुल 19 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। सभी ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित एवं निर्धारित चिकित्सा मानकों के अनुरूप संपन्न हुए। ऑपरेशन के बाद महिलाओं की स्थिति सामान्य बताई गई है तथा उन्हें आवश्यक दवाइयां एवं चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन द्वारा मरीजों की उचित देखभाल एवं निगरानी की व्यवस्था की गई। प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए चिकित्सकीय टीम एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की और इसे परिवार नियोजन कार्यक्रम की दिशा में एक महत्वप...