मोतिहारी, जून 13 -- मधुबन। मधुबन थाने के लाही-बंजरिया पथ पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां थाना के डुमरी कटसरी ग्राम के ट्रैक्टर मिस्त्री सुभान मंसूरी उर्फ सुभान मिस्त्री की गोली मारकर की गयी। हत्या के बाद आक्रोशितों द्वारा गुरूवार की रात मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर हंगामा किया गया। साथ ही डंडा,ईट आदि से तोड़फोड़ भी की गयी। तोड़फोड़ से सीएचसी के मुख्य दरवाजे के शीशे का कई हिस्सा चकनाचूर हो गया। डॉक्टर व एएनएम अनुपम तथा चंद्रप्रभा ने प्रसव कक्ष एवं एएनएम कक्ष में छिपकर अपनी सुरक्षा की। जबकि नाइट गार्ड हरिश्चंद्र सिंह व स्वीपर मुकेश ने हॉस्पिटल से भागकर अपनी सुरक्षा की। डॉ.धर्म प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर मिस्त्री को जब सीएचसी में लाया गया तो उसकी मौत हो गयी थी। कुछ देर के बाद सैकड़ों लोग जुट ...