दरभंगा, अक्टूबर 6 -- बेनीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य बहेड़ा को उत्क्रमित कर 30 शय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नव निर्माणधीन भवन का आधारशिला रविवार को विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने रखी। उन्होंने कहा कि बेनीपुर अनुमंडल और विधानसभा क्षेत्र संपूर्ण बिहार में एक ऐसा इकलौता जगह है। जहां एक अनुमंडलीय अस्पताल के साथ-साथ दो दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है और इतनी कम दूरी के अंतराल में। मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निकट में उपलब्ध कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...