दुमका, जनवरी 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।पीएम श्री प्लस-टू उच्च विद्यालय तालझारी में वार्षिक योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने की। इस अवसर पर विद्यालय के समग्र विकास, शैक्षणिक माहौल, शिक्षकों की सुरक्षा तथा छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां हासिल करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में प्राचार्य डॉ जीवन ज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि अभिभावक और समुदाय की सहभागिता से ही विद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव है। अभिभावकों ने विद्यालय में पीने के लिए स्वच्छ जल की बेहतर व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत निर्धारित मेनू के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने पर संतोष भी जताया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय के...