बदायूं, जनवरी 15 -- सालारपुर। ग्राम पंचायत सालारपुर द्वारा पटेल चौक पर करीब चार वर्ष पहले बना सामुदायिक शौचालय जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय के लिए शौचालय खोला गया था,बाद में उस पर ताला डाल दिया गया। जिससे ग्रामीणों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आरोप है कि जिम्मेदारों द्वारा स्वच्छ मिशन भारत अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय में ताला लटका होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...