सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बढ़नी ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अनूप कुमार रावत को वर्ष 2021 में खुनियांव ब्लाक में तैनाती के दौरान शौचालय निर्माण के मामले में गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। खुनियांव ब्लाक के ग्राम पंचायत इटवावन सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य पूर्ण न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा की गई जांच में कई वित्तीय अनियमितताओं का भी खुलासा हुआ। जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी अनूप कुमार रावत को बार-बार निर्देश देने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। साथ ही, शौचालय का ढांचा आज भी अधूरा है। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि पंचायत सचिव ने गंभीर ल...