सिमडेगा, जनवरी 20 -- बानो, प्रतिनिधि। पंचायत सभागार बानो में प्रखण्ड स्तरीय ग्राम सभा मंच की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष बिलकन बगरैला ने की। मौके पर मंच संचालन सचिव मनिष हेमरोम ने किया। बैठक में प्रखंड के कुल 30 ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के गठन तथा उसके लिए बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर समिति का गठन कर आवश्यक दस्तावेज संकलित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे ग्राम सभा के संवैधानिक अधिकार, पेसा कानून 1996 एवं प्रस्तावित नियमावली 2025 पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रखण्ड स्तरीय ग्राम सभा मंच के सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न ग्राम सभाओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर सहमति बनी। वहीं सभी 30 ग्राम...