खगडि़या, जून 7 -- गोगरी। एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय को पिछले 26 वर्षो से अपना भवन नही रहने के कारण सामुदायिक भवन में एसडीपीओ कार्यालय चल रहा है। जिसके कारण कार्यालय कर्मियों को मात्र दो कमरे में सभी कार्यो का निष्पादन करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासनिक स्तर ये एसडीपीओ कार्यालय को सरकारी भवन उपलब्ध नही कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गोगरी को अनुमंडल का दर्जा मिले 26 साल गुजर गए, लेकिन अब तक अपने कार्यालय का भवन नसीब नही हो पाया है। जब अनुमंडल की धोषणा हुई तो एसडीपीओ कार्यालय का संचालन महेषखुंट एनएच 31 स्थित पीडब्लू विभाग के मकान में होता था। एसडीपीओ का कार्यालय मुख्यालय से दूर होने के कारण 15 वर्षो से अनुमंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में कार्यालय को सिफ्ट कराया गया, लेकिन आज भी कार्यालय को कोई सुविधा मुह...