गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। विवेकानंदनगर सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य काफी समय से बंद था। पार्षद राजकुमार नागर ने महापौर सुनीता दयाल से बंद कार्य शुरू कराने की मांग की। पार्षद ने महापौर को अवगत कराया कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य बंद है। इस पर महापौर ने संज्ञान लेते हुए 85 लाख रुपये स्वीकार कराने की बात कही। पार्षद ने बताया कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होगा। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। पार्षद राजकुमार नागर, पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिन सोनी और प्रेमपाल ने महापौर का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...