बक्सर, जून 12 -- अच्छी पहल शहर में 19 सार्वजनिक और 8 सामुदायिक शौचालय, अधिकांश में लटके हैं ताले कर्मियों को जिम्मेदारी मिलने से शौचालयों की सुधरेगी स्थिति, और बनेंगे शौचालय फोटो संख्या-16, कैप्सन- डुमरांव स्थित राजगढ़ परिसर में बने शौचालय में बंद पड़ा ताला। डुमरांव, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशान के तहत नगर परिषद क्षेत्र में कुल 27 सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। इन शौचालयों का सही तरीके से देखभाल नहीं करने से अधिकांश अनुपयोगी बने हुए हैं। नगर परिषद अब इन शौचालयों को सही ढंग से संचालित करने के लिए योजना बना रहा है। नप ईओ मनीष कुमार ने बताया कि सभी शौचालयों की सफाई, देखभाल और प्रबंधन की जिम्मेवारी कर्मियों को सौंपी जाएगी। जिसका उपयोग हो रहा है, उसे और सुदृढ़ बनाया जाएगा। जहां कोई कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा। उन्...