प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोंदाही निवासी शाहिल यादव 23 जनवरी को निमंत्रण में गया था। वहां खाना खाने के दौरान कृष्णा सरोज से कहासुनी हो गई। उसके बाद वह वहां से चला आया और यादवेन्द्र के घर सामान लेने जा रहा था। तभी कृष्णा सरोज अपने साथी रोहित पटेल निवासी नरसिंह बहादुर का पुरवा और दो अज्ञात लोगों के साथ बोलेरो से पहुंचा और उसे पीटने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। मारपीट के दौरान उसके सिर में गंभीर चोटे आई। इलाज कराने के बाद पीड़ित साहिल यादव ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने साहिल की तहरीर पर कृष्णा सरोज रोहित पटेल को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...