अमरोहा, अगस्त 30 -- दुकान से सामान खरीदने गई किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। एसपी के आदेश पर किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी दलित विधवा की नाबालिग पुत्री बीती 25 अगस्त को घर के पास ही दुकान से सामान खरीदने जा रही थी। आरोप है कि उसे अकेला देख पहले से ही रास्ते में खड़े युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर भीड़ जमा हुई तो आरोपी फरार हो गया। किशोरी ने घर आकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो आरोपी ने हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी किशोरी से पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। महिला ने थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान पीड़िता महिला ने एसपी...