गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा में बुधवार की शाम सामान खरीदकर लौट रही एक महिला से मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरा निवासी राधा देवी ने पुलिस को बताया कि वह शाम को तहसील रोड से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं। उसी दौरान गांव के ही राजू पुत्र सुक्खू ने उन्हें देखकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया और पीटने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। राधा देवी का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...