बेगुसराय, जनवरी 23 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। इस वर्ष जनवरी माह में मौसम के असामान्य बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछले पांच दिनों से लगातार तेज धूप निकलने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को भी पूरे दिन तेज धूप खिली रही जिससे ठंड में कमी महसूस की गई। आम लोगों को भले ही इससे राहत मिली हो, लेकिन यह स्थिति किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है। प्रखंड में क्षेत्र में किसानों ने गेहूं, सरसों, तीसी, जौ, मसूर, चना और मटर जैसी रबी फसलों की खेती की है। इनमे पिछात बुआई की गई फसल पिछड़ रही हैं। रबी फसलों के लिए सर्दियों का मौसम बेहद महत्वपूर्ण होता है, लेकिन ठंड की कमी से फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पिछले वर्ष 23 जनवरी को जिले का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबक...