कौशाम्बी, अगस्त 31 -- मंझनपुर कोतवाली इलाके के शमसाबाद गांव में सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। यह केंद्र कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से बन रहा है। केंद्र प्रबंधक उपेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में वह निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान पता चला कि चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैट्री, मोटर आदि सामान उठा ले गए हैं। मामले की शिकायत तभी पुलिस से की गई थी। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराकर चोरों की तलाश शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...