मेरठ, सितम्बर 11 -- आवास एवं विकास परिषद में चल रहे जागृति विहार एक्सटेंशन के प्लॉट संख्या 3/97 का विवाद जिलाधिकारी के पास जाने से फिर गरमा गया है। आवंटी पिंटू की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है। इसको लेकर परिषद के संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने इस मामले में बताया कि प्लॉट संख्या 3/97 अनुसूचित जाति (एमपी, एमएलए, फ्रीडम फाइटर) श्रेणी के लिए आरक्षित था जो 17 अक्टूबर 2023 की नीलामी में त्रुटिवश सामान्य श्रेणी एमपी, एमएलए, फ्रीडर फाइटर में प्रकाशित हो गया था। परिषद मुख्यालय ने प्लॉट का आवंटन निरस्त करते हुए बोलीदाता पिंटू द्वारा जमा कराई धनराशि को बिना कटौती वापस करने के निर्देश देते हुए प्लॉट को निर्धारित आरक्षित श्रेणी में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...