मुंगेर, दिसम्बर 19 -- मुंगेर, हिप्र.। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच अब सामान्य मरीजों के लिये बंद कर दिया गया है। जिसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच केंद्र के बाहर नोटिस भी लगा दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि यहां केवल गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाता है, ऐसे में अब अस्पताल में सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड बंद हो गया है। गुरुवार को सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर कई सामान्य मरीज अपना जांच कराने पहुंचे, जिसे चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच लिखा गया था, लेकिन अस्पताल में केवल गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच होने के कारण सामान्य मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। सदर अस्पताल के प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार सामान्य मरीजों के लिये अल्ट्रासाउंड जांच ...