सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- सहकारी समिति नागल की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में आय-व्यय का ब्योरा पेश करते हुए विश्वास जताया गया कि शीघ्र ही समिति को घाटे की स्थिति से उबारकर लाभ की स्थिति पर लाया जाएगा। प्रबंध निदेशक दलीप सिंह ने बताया कि समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष में 3 करोड़ 40 लाख 35 हजार रुपए का किसानों को ऋण वितरण किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक 3 करोड़ 2 लाख 2 हजार रुपए की वसूली हुई है। अभी वसूली में तीन माह शेष हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष समिति 10 लाख रुपए के नुकसान पर थी जिसे इस वर्ष 7 लाख रुपए तक लाया गया है। सभी के प्रयासों से जल्द ही समिति हानि के सापेक्ष लाभ पर आ जाएगी। चेयरमैन मानसिंह सैनी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व समिति में ताला लगने की नौबत आ गई थी। लेकिन सहयोगियों के प्रयास से समिति को इस स्थिति में लाया गया है। उन्हों...