गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर। जिला कारागार में 26 जनवरी पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे के निर्देश पर कारागार में निरूध बंदियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 62 बंदियों ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे। 50 अंक के 50 सवाल प्रतियोगिता में निर्धारित किए गए थे। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी आगे के चक्र में कराया जाएगा। इस अवसर पर जेलर शेषनाथ यादव, उपकारा पाल राजेश कुमार, शिक्षा अध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...