जमुई, अक्टूबर 24 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता सामान्य प्रेक्षक रोहित मीणा , आर.लालबेना , संजय भैय्या जी , गोडाला किरण कुमार , पुलिस प्रेक्षक कृष्ण कुमार वीके और व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र सिंह ढंडा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को गति दिए जाने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को केकेएम कॉलेज पहुंचे और यहां मतगणना स्थल व ब्रजगृह का पर्यवेक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने मतगणना केंद्र और बज्रगृह की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक ने केकेएम कॉलेज परिसर में सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली। स्ट्रांग रूम के रख-रखाव , ब्रजगृह की सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना के संबंध में जरूरी पूछताछ की। वोटों की गिनती के लिए गठित टेबुल , आरओ टेबुल आदि की जानकारी ली। डिस्प्ले सेंटर और ईवीएम वेयर हाउस को भी देखा और इससे जुड...